महिला ने दिया एक साथ पाँच बच्चों जन्म,सभी है बिल्कुल स्वस्थ-बाराबंकी में दिखा कुदरत का करिश्मा
श्याम सिंह
बाराबंकी:- समय-समय पर कुदरत का करिश्मा देखने को मिलता रहता है।एक बार फिर बाराबंकी के जिला अस्पताल में एक महिला ने पाँच बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरान कर दिया है।सूत्रों के अनुसार पाँच बच्चों में दो लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं।नवजात शिशुओं के पिता ने बताया कि पाँचों बच्चे अपनी माँ के साथ हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं।गौरतलब है कि थाना राम नगर इलाके के सूरतगंज के गाँव कुतुलपुर निवासी कुन्दन गौतम की पत्नी ने जिला अस्पताल में एक साथ पाँच बच्चों को जन्म दिया है जो कुदरत का एक करिश्मा ही है क्योंकि बहुत कम ही ऐसी घटनाएं सामने आती है अक्सर कई महिलाओं को जुड़वा बच्चों को जन्म देने के समाचार तो आते ही रहते है पर एक साथ 3 या उससे अधिक बच्चों को जन्म देने वाली महिलाओं की संख्या बहुत कम ही होती है।