खजनी पुलिस ने पत्रकारों को गमछा व पुष्प प्रदान कर किया सम्मानित ,
रिपोर्टर शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
क्षेत्राअधिकारी खजनी के समक्ष इंस्पेक्टर खजनी ने दिया सम्मान
कोविड -19 कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी के बीच जंग लड़ रहे मीडिया को सम्मानित करने का कार्य क्षेत्राधिकारी योगेंद कृष्ण नारायण के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ल द्वारा किया गया । जिसमें खजनी तहसील के बरिष्ट पत्रकार उपस्थित रहे।
गोरखपुर जनपद के खजनी थाना परिसर में इंस्पेक्टर प्रदीप शुक्ल के हाथों खजनी के सम्मानित पत्रकारों को गमछा व मास्क प्रदान कर सम्मानित किया गया है । वास्तव में कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच पुलिस की भूमिका तो सरहानीय है ,लेकिन उनके साथ कदम मिला कर चलने वाली मीडिया भी कोरोना जंग के लड़ाई में पीछे नही है । अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज की आँख बने गलियारों में पैनी नजर बनाए हुए है ।ग्रामीण मीडिया वास्तव में बिना भाव के निस्वार्थ सेवा करतीआ रही है, इसमें कोई संसय नही है । आज खजनी के प्रांगढ़ में क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद कृष्ण नारायण के समक्ष इंस्पेक्टर खजनी प्रदीप शुक्ल बरिष्ट पत्रकार राम आशीष त्रिपाठी ,राजाराम यादव, शत्रुघ्म मणि त्रिपाठी , बिधि सलाहकारी पत्रकार अरविंद राम त्रिपाठी , अर्धचंद्रधरी त्रिपाठी , सन्तोष राम त्रिपाठी गजेंद्र राम त्रिपाठी आदि पत्रकार को पुष्प देकर सम्मानित कर गमछा प्रदान कर मानवता का नजीर पेश किया है ।जिसको पत्रकार समाज सम्मान रूपी आशीर्वाद का मोल करोड़ो का मूल्यांकन कर प्रफुलित हो गए ।
रिपोर्टर/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी