पैरोल पर आए हुए अपराधी, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट:- शत्रुघ्नं मणि त्रिपाठी
गोरखपुर /हरपुर बुदहट
गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र हरपुर बुदहट में आज पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक चोर सहीत चोरी का बाइक बरामद कर लिया गया।
गोरखपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता द्वारा अपराधियों के बीच में चलाए गए अभियान के क्रम में एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव के सर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायण के नेतृत्व में हरपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर शातिर चोर को गिरप्तार कर चोरी का बाइक बरामद कर लिया गया ।
आज क्षेत्राअधिकारी कार्यालय खजनी में SP साऊथ बिपुल श्रीवास्तव प्रेस वार्ता के दौरान बताया , हरपुर बुदहट क्षेत्र सोनबरसा चौकी अंतर्गत मुंडेरवा बैरियर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर वाहन चोर को थाना प्रभारी हरपुर देवेंद्र लाल द्वारा सिसवा नहर पुलिया पर दबोच लिया गया।
आज प्रेस वार्ता के दौरान एसपी साउथ ने बताया, पकड़े गए अभियुक्त वाहन चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त अनूप शुक्ला पुत्र प्रकाश शुक्ला भलुआ का निवासी है। पेरोल पर छुटे उसके अन्य दो साथी हरिहर शर्मा पुत्र पाँचू शर्मा निवासी भेलाभार थाना हरपुर बुदहट,रामअशीष सिंह पुत्र सुनील सिंह थाना हरपुर बुदहट को आज वाहन चोरी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । साथ मे चोरी की हीरो सपेलेंडर प्लस भी मौके पर बरामद कर ली गयी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानांध्यक्ष देवेंद्र लाल,कॉन्स्टेबल सुनील कुमार वर्मा,बृजेश यादव थाना हरपुर बुदहट रहे।