लाकडाउन-3-कुशीनगर में सपा नेता एनपी कुशवाहा ने पडरौना से जुड़े जरूरतमंदों को दे रहे भोजन सामग्री का थैला
गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर । लॉकडाउन 3 के दौरान गरीबों व जरूरतमंदों की मदद में जिला प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाएं जुटी हुई हैं। गरीबों में भोजन पैकेट व खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। साथ ही लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है। अफसर लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिला रहे। समाजवादी पार्टी से जुड़े कुशीनगर जिले के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे एनपी कुशवाहा ने पडरौना शहर से जुड़े जरूरतमंदों लोगो में भोजन सामग्री का थैला वितरण किया। लोगों से घरों में रहने की अपील की। इस मौके पर शादाब अहमद ज़की,अशरफुल हक़,गुड्डन अली,अरस्तु जमाल,सूरज यादव आदी लोग शामिल रहे।