वैभव चतुर्वेदी ने मुंबई दिल्ली से लौट रहे मजदूरों को बांटे खाने के पैकेट बसों से भिजवाया घर
रिपोर्ट :- अभिषेक वर्मा
चलो जिंदगी बचाएं कोरोना का कुचलकर इंसानियत का धर्म निभाएं
संतकबीरनगर:- भूखे को अन्न, प्यासे को पानी पिलाएं। तप रहा हो धूप में जो कोई तो शीतलता बरसाएं। बेघर के सिर की छत और बेसहारा का सहारा बन जाएं। बेजुबानों का दर्द भी समझें। अपने अंदर छिपे मसीहा को जगाएं इंसानियत का धर्म निभाएं। कोरोना वायरस से जंग की इस विकट घड़ी में मिल-जुलकर चलो जिंदगी बचाएं…जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी मुहैया कराने का काम प्रभा ग्रुप के वैभव चतुर्वेदी कर रहे हैं। सुबह हाईवे जाना और फिर बांटने का काम नियमित रूप से कर रहे हैं। फिलहाल वैभव मजदूरों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। नियमित रूप से शारीरिक दूरी बनाकर पूड़ी-सब्जी वितरित करवा रहे हैं। वैभव कहते हैं कि जहां जरूरत होती है, वहां खुद खाना पहुंचाते हैं।पिछले जब से लॉक डाउन हुआ तब से भूखे को खाना खिलाने का काम जारी है। इस मौके पर संरक्षक श्री विनय कुमार चतुर्वेदी विजय कुमार राय मोनू चौबे डब्लू चौबे रुद्रनाथ मौर्य गोलू सिंह सतीश मौर्य आलोक पांडे विकास सिंह पंकज मिश्रा ओंकार मिश्रा’शेरा मौर्यआदि लोग उपस्थित रहे