अखिल भारतीय कास्यथ महासभा ने अपने आराध्य प्रभु चित्रगुप्त भगवान की कलम -पूजा की व आरती बंदन किया
संत कबीर नगर – सोमवार को जिले के अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के लोगो द्वारा चित्रगुप्त मंदिर मड़या चौराहे पर पहुँच कर अपने आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त भगवान का पूजन किया गया।
कायस्थ समाज के लोग तय समय पर मे
श्री चित्रगुप्त भगवान मंदिर मड़या ओवर ब्रीज के निकट पर एकत्र हुए और कलम पूजन का कार्यक्रम सुरु हुआ ।
इस पूजन में सम्मलित होने वाले कास्यथ समाज के लोगो मे प्रमुख रूप से विनय प्रकाश बमबम, अविनाश श्रीवास्तव (जिला प्रवक्ता) , कांग्रेस नेता व पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव, युवा कायस्थ नेता प्रवीण श्रीवास्तव, धीरज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव समेत तमाम कायस्थ समाज के लोग एकत्र थे