

अनावश्यक रूप से विचरण करने वालों को चौकी प्रभारी ने वापस लौटाया
रिपोर्ट:- गोरखनाथ मिश्र
अपनी सक्रियता के दमपर लाकडाउन का पालन कराने में जुटी एस आई प्रतिभा सिंह
दो पहिया वाहन पर दो सवारियां और चार पहिया वाहन पर दो से ज्यादा सवारों को देख जमकर हड़काया
संतकबीरनगर। जनपद में कोरोना वायरस की दस्तक होते ही प्रशासनिक अमला बेहद बेचैन है। कोरोना के बीस पाज़िटिव मरीज मिलने के बाद समूचा मगहर कस्बा हाट स्पाट घोषित कर दिया गया है। इस कस्बे के निवासियों को घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है वहीं कस्बे में प्रवेश के सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दिया गया है। इसके अलावा बखिरा थानाक्षेत्र के ग्राम तिलाठी और बखिरा कस्बे में कोरोना पाज़िटिव मरीज मिलने से तिलाठी गांव के तीन किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह से लाक डाउन कर दिया गया है। बखिरा और मगहर में दो नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन बेचैन है। प्रशासन उन लोगों से ज्यादा परेशान है जो लोग अपने वाहनों से अनावश्यक रूप से सड़कों पर पूरे दिन विचरण करते देखे जा रहे हैं। प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी लोग घरों से निकल रहे हैं और खुद के साथ ही समाज के अन्य लोगों के लिए भी खतरा बन रहे हैं। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गोलाबाजार पुलिस चौकी की प्रभारी एस आई प्रतिभा सिंह ने मंगलवार की दोपहर अपने सहकर्मियों के साथ स्टेट बैंक चौराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना पास वाले वाहनों को उन्होंने वापस लौटाया तो वहीं पास की आड़ में दो पहिया वाहनों पर दो सवारियां और चार पहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारियां बैठे देख एस आई प्रतिभा सिंह ने वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान तमाम वाहनों की चालान भी काटी गई। चौकी प्रभारी की सक्रियता को देख सड़क से वाहनों की धमा चौकड़ी देखते ही देखते बन्द हो गई। महिला एस आई प्रतिभा सिंह ने कहा कि जनपद संतकबीरनगर संवेदनशील श्रेणी में है। लोगों को खुद के और अपने परिवार की भी चिंता नहीं है। बार बार दिये जा रहे निर्देशों का भी लोगों पर असर नहीं हो रहा है। ऐसे में सख्ती की कार्रवाई और तेज करनी पड़ेगी।