अनूठा प्रयास- अध्यक्ष संगीता वर्मा ने पुलिसकर्मियों की उतारी आरती और बरसाए फूल, सम्मानित
रिपोर्ट:-मोनू वर्मा
संतकबीरनगर रविवार को नगर के मगहर में पुलिसकर्मी को सम्मानित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा ने आरती उतारी और उन्हें फूल माला पहनाकर उनका मान बढ़ाया अंग वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया।
उन्होंने ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए तैनात पुलिसकर्मी, अपनी सेवा देकर लोगों की मदद के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। ये सभी योद्धा बधाई के पात्र हैं। उन्होंने इन योद्धाओं को मास्क, सैनिटाइजर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान गरीब, असहायों को राशन भी मुहैया कराई। उन्हों ने कहा कि सभी लोग अपने धैर्य का परिचय देते हुए अपने राष्ट्र के लिए, अपने लिए स्वयं की सुरक्षा करें, सरकार के आदेशों का पालन करें, ज्यादा से ज्यादा घरों में ही रहें। उन्होंने कहा इस मुश्किल की घड़ी में हमसब आपके साथ हैं, कही भी कोई परेशानी आती है तो उससे अवगत कराएं,