आग से 4 झुलसे 2 गम्भीर मामला बैजनाथपुर गाव का
रिपोर्ट सत्या राय
सन्तकबीरनगर जिले के बैजनाथपुर गाव के पोल्ट्री फार्म में दवा को छिड़काव करते समय दवा मिलाने के दौरान ही मशीन ब्लास्ट होने से आचनक आग लग गयी और 4 लोग गम्भीर रूप से झुलस गए आनन फानन में चारो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जिसमें से 2 की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है ।
वी ओ .. आपको बतादे कि घनघटा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गाव में गाव के ही एक ब्यक्ति ने पोल्ट्री फार्म बना रखा है जिसमे आज कीड़े मारने की दवा छिड़काव का काम चल रहा था तभी मिक्सर मशीन में दवा मिलाने के दौरान अचानक से मशीन ब्लास्ट हो गया और आग लग गयी जिससे पोल्ट्री फार्म में कार्य करने वाले गाव की 4 मजदूर आग से झुलस गए आनन फानन में लोगो ने एम्बुलेन्स के माध्यम से झुलसे लोगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया और डॉक्टरो ने प्रथमिक उपचार के बाद 2 गम्भीर रूप से घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दो लोगो को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज प्रारम्भ कर दिया है । ग्रामीण परशुराम की माने तो गाव के गंगेश ,सोनू रोहितऔर राघवेंद्र झुलस गए थे और गंगेश व रोहित की स्थित गम्भीर थी जिसपर डॉक्टरो ने रेफर कर दिया गया है ।
बाइट… परशुराम ग्रामीण
बाइट… गंगेश झुलसा ब्यक्ति
बाइट… डॉ संजीत मिश्र सर्जन जिला अस्पताल सन्तकबीरनगर