


आर्ट ऑफ़ लिविंग अभियान के तहत जरूरतमंदों को राशन और भोजन
रिपोर्ट मोनू वर्मा
संतकबीरनगर-लॉकडाउन से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों की मदद का सिलसिला अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के साथ मिलकर आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों ने गुरुवार को भी जारी रखा। और जरूरतमंदों को भोजन कराया, साथ ही जगह-जगह राशन बांटे।
खलीलाबाद नगर पालिका क्षेत्र के गोरखल में घुमंतू राजस्थानी परिवारों को,मुखलिसपुर रोड पर स्थित कुछ परिवारों को राशन किट दिया गया। इसमें बहुत सारे सदस्यों ने अपना सहयोग किया है। एक किट में 3 से 4 व्यक्तियों के उपभोग लायक 5 से 6 दिन का राशन होता है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और आर्ट आफ लिविंग संत कबीर नगर द्वारा यह राशन वितरण lock down शुरू होने के समय से लगातार चल रहा है तथा अब तक 300 से भी अधिक राशन कीटों का वितरण हो चुका है जिसमें जिला प्रशासन को भी जरूरतमंदों के सहायतार्थ किट भी जिलाधिकारी महोदय व अपर जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया गया है। जिसमें हनुमान गढ़ी के पास रह रहे कुछ परिवार तथा शहर के अन्य हिस्सों में भी रह रहे लोग भी सम्मिलित हैं। इस वितरण कॉर्यक्रम में विनीत चड्ढा,सचिवेश श्रीवास्तव,शोभित श्रीवास्तव,विकास गुप्ता,सुनील गुप्ता,दीपक विश्वकर्मा,दुर्गेश,देवेश चड्ढा,श्रवण अग्रहरि,सुधीर जैन,सूर्यभान सिंह,अमित जैन,मनोज सिंह,संतोष वर्मा आदि का सक्रीय योगदान है। सदस्यों ने बताया कि यह राशन किट तैयार करने और वितरण का काम आगे भी जारी रहेगा।*