opएलबीएस ग्रुप के सुभाष ने जनपद वासियों को दी नव वर्ष की बधाई
संतकबीरनगर
एल बी एस दी रिटेल शॉप ( मेहदावल रोड के बाई पास चौराहे पर स्थित ) इस ग्रुप के संचालक श्री सुभाष चंद्र प्रजापति ने नव वर्ष के शुभ अवसर पर समस्त जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामना दिया है साथ ही उन्होंने कहा यह नूतन वर्ष आप लोगों सपरिवार सहित सभी हित मित्रो एवं शुभ चिन्तको को खुशियां प्रदान करें सब स्वस्थ रहें यही मंगल कामना भगवान से करता हूं साथ ही हमारा देश हमारा राष्ट्र सुरक्षित रहे और आगे बढ़ता रहे ।