कबीर के विचार जीवन में निभा सकते हैं अग्रणी भुमिका:वीरन्द्र कुमार
रिपोर्ट:- सत्य प्रकाश
संत कबीर नगर।बिहार राज्य के पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश वीरेंद्र कुमार अपने परिवार के शुक्रवार को संत कबीर के निर्वाण स्थली पर मगहर पहुंच कर कबीर समाधि और मजार के दर्शन कर अमन की दुआ मांगी।केशव दास की अगुवाई में संतों ने उनका स्वागत कर उन्हें पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होनें दर्शन करने के बाद मठ के आगन्तुक रजिस्टर में टिप्पणी लिखा कि कबीर के विचार जीवन में अग्रणी भुमिका निभा सकते हैं बशर्ते उसे मानव जीवन में उतारने की आवश्यकता है।जिस दिन व्यक्ति कबीर के विचारों को रंज मात्र अनुसरण कर लेगा उसी समय उसका जीवन सफल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कबीर साहब की अनुकम्पा से यहां पहुंचने का अवसर मिला।कबीर निःसन्देह एक महान संत थे।ऐसे महापुरूष सादियों में मिलते है Iउन्होने कहाकि परिवर्तन प्रकृति का नियम है। इसलिए इंसान के अंदर परिवर्तन की जरूरत है। इस मौके पर कबीर चौरा मठ के महंत विचार दास की अनुपस्थिति में मठ के संतो ने उनका स्वागत किया और उन्हें प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सैय्यद शमीम अहमद, संत केशव दास, संत राम सरन दास,पुजारी शांति दास आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।