करोना संकट को देखते हुये साफाई कर्मीयो को हेल्थ किट वितरित करते –नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर :- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए जहां पूरे देश में लाक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है बीमारी को देखते हुए लोगों को घर में रहने की अपील की जा रही है ऐसे मे खलीलाबाद नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा ने नगर पालिका कार्यालय में सफाई कर्मियों को कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन, पी पी आई किट, जूता, हेलमेट के साथ ड्रेस वितरित किया तथा सफाई कर्मियों पर पुष्प वर्षा करते हुए उनको सम्मानित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने कहा कि आप लोगों की कर्मठता ईमानदारी और संघर् के बदौलत, हम लोग क्रोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे मैं आप लोग भी कार्य करते समय आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, मास्क का प्रयोग करे तथा समय – समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहे अथवा साबुन से धुलते रहे। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए
नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा ने नगर में सेनेटाइजेशन का कार्य और तेजी से कराने के लिए नवनिर्मित सेनेटाइजेशन मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं मशीन से नगर के कुछ स्थानों को सेनेटाइज किया और लोगो से अपील किया कि घरो में रहकर लाकडाउन का पालन करे और कोरोना के खिलाफ लड़ाई की जंग में अपना सहयोग दें इस अवसर पर नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह, प्रमुख कर्मचारी के साथ ही सभी सफाई कर्मी और सभी सफाई नायक समेत सभासद राजेश वर्मा, अरुणेंद्र सिंह, विनोद जायसवाल, धर्मेन्द्र, त्रिभुवन, युवा नेता अश्वनी चौरसिया, रामचन्द्र, रविन्द्र यादव सहित लोग उपस्थित रहे।