के एस पाण्डेय पब्लिक एकेडमी में धूमधाम से ‘पराक्रम दिवस’के रुप में मनाई गई सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती
बच्चों के सच्चे प्रेरणाश्रोत हैं सुभाष चन्द्र बोस-श्री अमरेंद्र पाण्डेय,प्रबन्धक(के एस पाण्डेय पब्लिक अकादमी,हरिहरपुर)
संत कबीर नगर!जनपद सन्त कबीर नगर के नगर पंचायत हरिहरपुर में स्थित के एस पाण्डेय पब्लिक अकादमी के परिसर में आज स्वतन्त्रता संग्राम अदभुत नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती पराक्रम दिवस के रुप में धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत आदरणीय प्रबन्धक अमरेंद्र पाण्डेय ने विद्या की अधिस्ठात्री देवी माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया,ततपश्चात उन्हीने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को नेताजी की जीवनी पढ़ने एवं उनके अदम्य साहस के विषय में अवगत कराया।उन्होंने बताया कि नेता जी का पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा,उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा गुलाम भारत मे आईसीएस की परीक्षा प्रथम प्रयास में पास करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति सुभाष बाबू ही थे,उनकी स्मरण शक्ति बहुत ही तीव्र थी।इसी क्रम में प्रधानाचार्य स्कन्द पाण्डेय ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।छात्रों को नेता जी के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि “नेताजी विद्यार्थी जीवन से ही राष्ट्र की सेवा के लिए कृतसंकल्पित थे,उन्होंने फारवर्ड ब्लाक की स्थापना व आजाद हिंद फौज का नेतृत्व किया,उन्होंने आगे बताया कि आज पूरा देश उनकी 125 वी जयन्ती उनके अदम्य साहस,वीरता व राष्ट्र प्रेम के कारण “पराक्रम दिवस”के रुप मना रहा है।हमें भी नेता जी से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में राष्ट्रप्रेम का भाव रखकर देश की सेवा करनी चाहिए।इस पराक्रम दिवस के अवसर पर आलोक पाण्डेय,राम भागवत यादव,मनीष यादव,योगेश पाण्डेय,रामाज्ञा यादव,अरविंद यादव,अमिताभ कुमार पाल,परमेश्वर प्रसाद,प्रिया यादव,संतोष पाण्डेय,राहुल गुप्ता, अभिनव यादव,उमाशंकर पाण्डेय एवं वंश विकास पाण्डेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।