कोरोना वायरस विस्फोट से मगहर दहला,19 हुए संक्रमित-मगहर के हर तरफ के रास्ते को प्रशासन ने किया सील
-छात्र के परिवार के 29सदस्यों की जांच में 19हुए कोरोना पाजिटिव
संत कबीर नगर।नगर पंचायत मगहर में कोरोना बम के विस्फोट से एक ही परिवार के 19 सदस्य कोरोना महामारी से संक्रमित हो गए हैं।इसकी जांच रिपोर्ट आते ही प्रशासन के होश उड़ गए हैं।जिलाधिकारी ने मगहर कस्बे में आने वाले सभी रास्तों पूरी तरह से बन्द कर दिया है।जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति कस्बे में न आ सके और कस्बे का कोई भी आदमी बाहर नहीं जाने पाए।प्रशासन ने नगरवासियों को सभी जरुरत की सामाग्री उपल्बध कराने का आश्वासन दिया है।
नगर के मोहल्ला शेरपुर रेहरवा निवासी हाफिज हकिमुल्लाह का 23 वर्षीय पुत्र असदुल्लाह देवबंद में पढ़ता है।लाक डाउन होने के कारण वह 27मार्च को अपने घर आया।उसके घर आने से पहले स्वास्थ विभाग की टीम ने उसका थर्मल स्क्रीनिंग किया था।उसके बाद 21अप्रैल को उसकी स्वास्थ विभाग ने फिर जांच किया।जिसकी दो दिन बाद रिपोर्ट आने पर कोरोना पाजिटिव से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आया और असदुल्लाह के परिवार के 28 सदस्यों को क्वारन्टीन करने एवं सभी सदस्यों की जांच कराया।परिवार 28 सदस्यों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार की देर रात आई।जिसमें 18 लोगों का कोरोना पाजिटिव संक्रमित होना पाया गया है।जिले के मगहर कस्बे में इतनी बड़ी संख्या कोरोना संक्रमण फैलने से जिला प्रशासन हिल गया।उसके बाद शनिवार की सुबह ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह नगर में डेरा डाल दिया।दोनो अधिकारियों ने नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं राजस्व कर्मचारियों के द्वारा मगहर कस्बे में आने वाले सभी रास्तों पर बांस बल्ली लगा कर बन्द करने के निर्देश दिए।जिसके बाद नगर के सभी रास्तों को बन्द कर दिया गया है।ताकि कोई भी व्यक्ति कस्बे में आ जा न सके।जिले के आला अधिकारियों ने पूरे नगर का भ्रमण किया और लोगों को अपने अपने घरों में रहने की हिदायत भी दी।इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता,एसपी ब्रजेश सिंह,एएसपी असित श्रीवास्तव,सीओ आनन्द कुमार पाण्डेय,एसडीएम एसपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।