चीन के विरोध में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने बाईपास चौराहे पर शी जिनपिंग का पुतला फूंका
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संत कबीर नगर:- राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के द्वारा खलीलाबाद बाईपास चौराहे पर चीन का विरोध करते हुये प्रदर्शन नगर अध्यक्ष शिवम जायसवाल के नेतृत्व में किया गया और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया इस दौरान युवा हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर नीलकमल मिश्र ने कहा कि या 1962 का भारत नहीं है अब चीन को हम से टकराने के लिए लोहा लेना पड़ेगा इसी दौरान नगर अध्यक्ष शिवम जयसवाल ने भी कहा कि हम चीनी सामानों का बहिष्कार करेंगे इसी क्रम में आज शी जिनपिंग का पुतला का दहन किया गया है इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप वर्मा प्रदेश सचिव शक्ति दत्त भारती एवं जिला अध्यक्ष प्रांजल पाठक सचिव प्रिंस मिश्रा कार्यकर्ताओं में आकाश जायसवाल दुर्गेश मौर्य रितेश श्रीवास्तव शुभम सौरव विजय शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे