
चेयरमैन ने सफाई कर्मचारियो को गमछा और पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित
रिपोर्ट:- सत्य प्रकाश
संत कबीर नगर।नगर पंचायत मगहर की चेयरमैन संगीता वर्मा ने बुधवार को नगर के सभी सफाई कर्मचारियो में गमछा दिया।इसके साथ ही सफाई कर्मचारियो पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया।
कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा देश जूझ रहा है।इससे बचने के लिए तमाम तरह के उपाय भी सरकार द्वारा किया जा रहा है।इसी बीच नगर के मोहल्ला शेरपुर रेहरवा में एक ही परिवार के 19 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने से परा नगर हाटस्पाट बन गया है।इस दौरान पूरे कस्बे की साफ सफाई की जिम्मेदारी इन्हीं सफाई कर्मचारियो के कन्धे पर है।जिनका सम्मान किया जाना जरूरी है।सफाई कर्मियों को गमछा दे कर और पुष्प वर्षा कर सम्मानित करने के बाद चेयरमैन संगीता वर्मा ने कहा कि ये कर्मचारी कोरोना योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।इस संक्रमण काल से बचने के लिए साफ सफाई का होना बहुत ही आवश्यक है।कोरोना जैसी माहामारी से बचने के लिए अपने आस पास में सफाई जरुर रखें तभी कोरोना को हराया जा सकता है।सफाई कर्मचारी अपनी जान को हथेली पर रख कर नगर की स्वच्छता बनाये रखने में महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहे हैं।उन्होनें नगर की जनता से कहा कि सम्पूर्ण लाक डाउन और हाटस्पाट का पालन करते हुए अपने घरों से बाहर नहीं निकलें तथा शोसल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान दिया जाना चाहिए।इसके अलावा बाहर से आये हुए किसी भी व्यक्ति के बारे में तत्काल सूचना उनके कार्यालय एवं उच्चाधिकारियों को दे कर नगर को कोरोना महामारी से बचाने में सहयोग प्रदान करें।ताकि नगर को हाटस्पाट से उबारा जा सके।