जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कड़सरा गाँव का किया निरिक्षण
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संत कबीर नगर :- जिलाधिकारी संतकबीरनगर श्री रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री ब्रजेश सिंह द्वारा ग्रामसभा कड़सरा थाना महुली में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद गांव का निरीक्षण किया गया तथा गांव के लोगों से अपील की गयी कि लोग अपने-अपने घरों मे शारीरिक दूरी बनाकर रहें । तत्पश्चात सड़को पर बेवजह व बिना मास्क लगाये लोगों की थाना महुली क्षेत्रांतर्गत नाथनगर चौराहे पर चेकिंग की गयी व बिना मास्क लगाकर निकले लोगों से जुर्माना वसूल करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तथा लोगों को मास्क भी वितरित किया गया । बिना मास्क लगाने वालों को सख्त हिदायत दी गयी कि घर से बाहर बिना मास्क के ना निकलें, नियमों का बार-बार उल्लंघन पर वाहन का लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नाथनगर में रोस्टर के अनुसार खुल रही हेअर कटिंग सैलूनों, दवा की दुकानों के साथ- साथ किराना आदि की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना महुली श्री प्रदीप कुमार सिंह मय पुलिस बल थाना महुली मौजूद रहे ।