जिला पंचायत वार्ड नंबर 14 के प्रबल दावेदार प्रत्याशी विश्वकेतु यादव ने दर्जनों गांव का किया दौरा
संतकबीरनगर
जिला पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है उसी तरह से राजनीतिक दौरा सभी प्रत्याशियों का शुरू हो गया है उसी के क्रम में वार्ड नंबर 14 के प्रबल दावेदार विश्वकेतू यादव ने लगभग एक दर्जन गांव में अपना दौरा किया जो गांव निम्नलिखित ग्रुप से बौरव्यास ,धनखिरिया, मोहला, पकड़िया ,कांटा , घेचुआ सहित दर्जनों गांव का दौरा किया और लोगों का हालचाल जाना साथ ही कई लोगों के साथ उन्होंने बैठकर चाय की चुस्की लेते हुए राजनीति पर चर्चा किया |
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :जिला पंचायत वार्ड नंबर 14 के प्रबल दावेदार प्रत्याशी विश्वकेतु यादव...