मुख्यालय से 20 किलो मीटर रेंज तक निःशुल्क रहेंगा एम्बुलेंस-डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी
*संतकबीरनगर।* सूर्या हास्पिटल के एमडी डा. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बातचीत के दौरान कहा कि जिला मुख्यालय स्थित 20 किलो मीटर रेंज तक मरीजों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध रहेगा। पूर्वांचल में गरीबी के कारण शिक्षा व स्वास्थ से लोग अक्सर वंचित हो जाते है, एैसे लोगों के सपनों को साकार करने और उनके मदद करने की उद्देश्य से सूर्या ग्रुप हास्पिटल व पैरा मेडिकल कालेज खोलने का निर्णय लिया गया है। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि मेरा सपना है कि पूर्वांचल के लोगों को अच्छी शिक्षा अच्छा इलाज के लिए लखनऊ, दिल्ली जैसे शहरों में न जाना पड़े। डा. चतुर्वेदी ने कहा कि आगामी 25 फरवरी से सूर्या हास्पिटल जनता की सेवा के लिए अपनी सेवा देना शुरू कर देंगा। डा. चतुर्वेदी ने बताया कि दर्जनभर चिकित्सक व स्टाफ नर्स, वार्ड ब्याय अपनी सेवा देने के लिए मन बना चुके है।