संतकबीरनगर : मु0अ0सं0 363/20 धारा 379/411 भा0द0वि0 में वाँछित अभियुक्तगण नाम पता 1- फैजान अहमद पुत्र शमशुद्दीन निवासी लेडुआ महुआ 2- आशिफ पुत्र मो0 सकूर उर्फ बिक्कू निवासी अमरडोभा 3- अकमल पुत्र हैदर निवासी लेडुआ महुआ 4- कामरान पुत्र सर्फुद्दीन निवासी रसूलाबाद लेडुआ महुआ थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 26/27.08.2020 की रात में वादी श्री प्रेम सागर पुत्र स्व0 गौरीशंकर निवासी हावपुर भण्डारी के 02 अदद डीजे को चोरी कर लिया गया था जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें आज दिनांक 23.09.2020 को उक्त चारों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दोनों डी0जे0 व 3400 रु0 नकद बरामद किए गये । *अभियुक्तों की गिरफ्तारी से थाना बेलहरकला में पंजीकृत मु0अ0सं0 170/20 धारा 379 भा0द0वि0 का सफल पर्दाफाश हुआ है व बरामद 3400 रु0 उसी से सम्बन्धित है* ।
*बरामदगी का विवरण* – चोरी के 02 अदद डी0जे0, 3400 रु0 नकद ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण* – प्रभारी चौकी बखिरा उ0नि0 श्री रणविजय सिंह, का0 धनश्याम त्रिपाठी, का00 विजय कुशवाहा, का0 प्रमोद साहनी ।
*नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने के मामले में बाल अपचारी गिरफ्तार*
*थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 274/20 धारा 376/511 भा0द0वि0 के मामले में वाँछित बाल अपचारी रमेश उर्फ मोटू पुत्र रामकरन निवासी परसाडीह थाना मेंहदावल जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 22.09.2020 की शाम करीब 10.00 बजे वादी की नाबालिग पुत्री के साथ दुराचार करने की कोशिश की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे वादी द्वारा दिनांक 23.09.2020 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें तत्काल कार्यावाही करते हुए उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना महुली पुलिस द्वारा* एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त नाम पता जाबिर हुसैन पुत्र जाकिर हुसैन निवासी महादेवा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना महुली पर मु0अ0सं0 294/20 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना बखिरा पुलिस द्वारा* 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त नाम पता जितेन्द्र पुत्र पुत्तीलाल निवासी पडरिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 362 / 2020 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 05 अभियुक्त गिरफ्तार*
•थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 85 वाहनो से 97000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया*
आज दिनांक 23-09-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 85 वाहनो से 97000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।