जीआर सीनियर सकेण्डरी स्कूल के कक्षा 10 के बच्चों ने लहराया परचम
रिपोर्ट:- विजय गुप्त
संतकबीरनगर:- सेन्ट्रल बोर्ड आॅफ सेकेण्ड्री एजुकेशन ‘सीबीएससी बोर्ड’ ने 10वीं का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। देवडाड स्थित जीआर सीनियर सकेण्डरी स्कूल के कक्षा 10 के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा वर्ष 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक प्रवीण त्रिपाठी, प्रबन्धक प्रिंस त्रिपाठी, संरक्षक आशुतोष त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्य जमाल अहमद ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के छात्र प्रतीक वर्मा 94.4 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहें, जबकि अमृता कसौधन 93.3 प्रतिशत अंक पार द्वितीय स्थान पाकर, नीतू सिंह 91 प्रतिशत अंको के साथ क्रमशः तृतीय स्थान पर रहीं जबकि विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं ने अमित वर्मा 87 प्रतिशत, जय त्रिपाठी 84 प्रतिशत, दिव्याशी श्रीवास्तव 81 प्रतिशत, अभिषेक यादव 81 प्रतिशत, सत्यम 77 प्रतिशत राशिद 76 प्रतिशत विश्वजीत 77% बलवंत चौधरी 75% तमन्ना सिंह 74% श्रुति सिंह एवं विशाल शर्मा 73% अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अवनीश दूबे, रविराज तारिक, श्वेता जायसवाल आदि ने बच्चों को उनके परीक्षा परिणाम की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।