दीप श्रीवास्तव को मिला मेहदावल एडीओ पंचायत का प्रभार बधाइयों का लगा तांता*
संतकबीरनगर :
योग्य और कर्मठशील ब्यक्तित्व के धनी दीप श्रीवास्तव जी को मेहदावल का एडीओ पंचायत का प्रभार मिलने से मेहदावल क्षेत्र की जनता मे खुशी की लहर दौड़ गई हैबदायूं का ताता लगा हुआ है इस दौरान दीप श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी इस नई जिम्मेदारी को ईमानदारी एवं कर्मठ शीलता से निर्वहन करुंगा किसी प्रकार जन समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा और लोगों की समस्याओं को दूर कर विकास का कार्य किया जाए इसके लिए अपने मित्रों सहित सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर : दीप श्रीवास्तव को मिला मेहदावल एडीओ पंचायत का प्रभार बधाइयों...