नव वर्ष के पहले दिन परिवार समेत समाजसेवी डॉ उदय ने माता समय और तामेश्वरनाथ धाम मन्दिर पर टेका माथा.
*जगत कल्याण हेतु माता समय और महादेव शिव से समाजसेवी डॉ उदय ने की प्रार्थना……*
*वरिष्ट समाजसेवी के साथ दर्जनभर से ज्यादा निजी विद्यालयों के प्रबन्ध निदेशक है डॉ उदय……*
*संतकबीरनगर-* दीन हीन और समाज के अंतिम पायदान से जुड़े गरीबो और जरूरतमन्दों की मदद करने वाले जिले के वरिष्ठ समाजसेवी और दर्जनों विद्यालयों के प्रबन्ध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी आज सुबह अपने धर्म पत्नी सविता चतुर्वेदी, पुत्र अखंड प्रताप चतुर्वेदी पुत्री सरगम चतुर्वेदी के साथ जगत कल्याण की कामना मन मे लिए जिले के ऐतिहासिक शिवमंदिर तामेश्वरनाथ धाम सहित माता समय माँ के मंदिर पहुंचे।अपने परिवार के साथ माता समय और महादेव मंदिर तामेश्वरनाथ पहुंच समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पूजन अर्चन के साथ जनपद की खुशहाली की कामना करते हुए जगत कल्याण की कामना की।मंदिर परिसर के बाहर ग्राम प्रधान नागेंद्र भारती के नेतृत्व में ग्रामीणों से मिलकर नए वर्ष की बधाई दिया। उसके बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविंद्र यादव और युवा नेता राजपाल यादव के नेतृत्व में युवाओं ने नव वर्ष की बधाई दी है। *उसके बाद भिटहा स्थित उनके पैतृक आवास पर उनके छोटे भाई पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी को युवाओं ने नए वर्ष पर बुके भेटकर बधाई दी, डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बधाई संदेश देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष लोगो को ढेर सारी खुशहाली लाए यह वर्ष जिले की तरक्की, खुशहाली और समृद्धि लाए।*