*नही रहे खलीलाबाद के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाज सेवी स्व . कैलाश नाथ छापड़िया शोक में डूबा परिवार*
संतकबीरनगर : खलीलाबाद के प्रतिष्ठित व्यवसाई एवं समाज सेवी आशीष छापडिया 1के पिता जी अब इस दुनिया मे नही रहे इस खबर को सुनते ही पुरे जिले मे शोक का लहर ब्याप्त होगया उनके घर लोगो की भीड लग गई इस सम्बन्ध मे आशीष जी ने लोगो से अपील किया कहा कि –
मेरे परमपूज्य पिताजी श्री कैलाश नाथ जी छापड़िया का स्वर्गवास आज प्रातः 4.30 बजे मेदांता मेडिसिटी गुडग़ांव में उपचार के दौरान हो गया है एवं अंतिम संस्कार प्रातः 10.30 बजे दिल्ली में कर दिया गया है।
आपका स्नेह हमारे परिवार की अमूल्य निधि है। कोराना काल के कारण आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि श्रद्धांजलि अपने स्थान से ही अर्पित करें।
इस समय आपका हमारे यहां आना आपके एवं हमारे दोनों परिवारों के लिए समयोचित नहीं है |