नेकी के उठे हाथ, अब्दुल कलाम जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे इफ्तारी और राशन सामग्री
रिपोर्ट :- अभिसेक वर्मा
लोक डाउन के दौरान बने गरीब परिवारों के मसीहा, मेहदावल क्षेत्र में सहायता करने में नंबर वन में शुमार,अब्दुल कलाम
संतकबीरनगर-माह-ए-रमजान में लोग अपने घरों में रोजा नमाज और इबादत कर रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन में रमजान में कई लोगों के पास खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है इस लॉकडाउन में जो लोग गरीब और प्रतिदिन कमाने खाने वाले हैं, उनके पास खाने के भी लाले हैं। ऐसे में उनका रोजा रखना और फिर सेहरी-इफ्तार करना दुश्वार हो रहा है। ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए मेहदावल विधानसभा के पूर्व विधायक अब्दुल कलाम के जब से लाभ डाउन होगा तब से राहत सामग्री घरों तक पहुंचा रहे हैं। अब्दुल कलाम का मानना है कि रमजान में फितरा और जकात हर मालदार मुस्लिम गरीब और जरूरतमंदों के लिए निकालता है तो ऐसी मुश्किल घड़ी में क्यों न हम उसी पैसे और अपने तरफ से और अधिक लगाकर लोगों को मदद पहुंचाएं। उनका भी रोजा सही से गुजरे।उनका कहना है कि मैं मेहदावल के गरीब जनता के चेहरों पर थोड़ी खुशी देखकर अपने आप को संतुष्ट सा महसूस कर लेता हूं। मेरा लोक डाउन के दौरान यही प्रयास रहेगा कोई भी गरीब घर में भूखा न सोए और मेरी यही तमन्ना है कि जब तक जिंदा रहूं तब तक मेरा खुदा यूं ही मेरे से जनता की भलाई का काम लेता रहे।