संतकबीरनगर
पीएम यस यस सी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के छात्र के लिए प्रधानमंत्री ने बनाई योजना इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति के छात्रो को मिले उक्त बातें खलीलाबाद के डाक बंगले में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में महादेवा के भाजपा विधायक रवि सोनकर ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी के आह्वान पर आज अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को पीएमयस -यससी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ जो अनुसूचित युवा पैसे के आभाव केचलते पढ़ नहीं पाते थे उनके आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए इस योजना का विस्तार किया जा रहा है आगे इस योजना में मैट्रिकओउत्तर के छात्रों को लाभ मिलेगा जिससे वह एमबीबीएस ,एमबीए , बीए, एमए सहित बीटेक एमटेक आदि उच्च शिक्षा को ग्रहण करने के लिए छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी इस प्रेस वार्ता मेंभारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बद्री यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री विवेकानंद वर्मा एवं मीडिया प्रभारी के रूप ब्रहमानन्द निरंजन लोहिया सतविंदर पाल जज्जी विशाल श्रीवास्तव सहित कई भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :पीएमएस – एससी योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के छात्र होंगे...