पूर्वांचल के सबसे बड़े और भव्य पैरामेडिकल कॉलेज का उद्घाटन समारोह का नजीर बनेगा सूर्या कैम्पस – डाo उदय चतुर्वेदी
संतकबीरनगर।
सूफी संत कबीर की सरजमीं का मेडिकल के क्षेत्र मे खुद के स्वावलंबी बनने का सपना जल्द ही धरातल पर साकार होगा। कबीर की धरा के उदीयमान सपूत एवं सामाजिक संरचना के अग्रदूत डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के अथक प्रयास से तैयार हुए सूर्या हाॅस्पिटल एवं पैरामेडिकल कालेज का 25 जनवरी को होने वाला भव्य उद्घाटन समारोह पूर्वांचल के सबसे बड़े और भव्य उद्घाटन समारोह का नजीर बनेगा। इसके लिए सूर्या इण्टरनेशनल एकेडमी परिसर और जीपीएस परेड ग्राउन्ड का संयुक्त कैंपस दुल्हन की मनिन्द सज कर तैयार हो रहा है। इस भव्य उद्घाटन समारोह मे संतकबीरनगर, बस्ती और सिद्धार्थनगर जिले के साथ ही पूर्वांचल के हजारों लोग शामिल होंगें। सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और उनके अनुज पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी लगातार निगरानी करने मे लगे हुए हैं। उद्घाटन समारोह मे डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के अग्रज एवं सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे के साथ ही पूर्वांचल के दिग्गज प्रबुद्धों की गरिमामयी उपस्थिति भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसके अलावा जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ के साथ ही समूचे जिले की प्रशासनिक मशीनरी भी इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनेगी। मंगलवार को अपने अनुज राकेश चतुर्वेदी के साथ समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के बाद इस ऐतिहासिक मेडिकल संस्थान के संस्थापक डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या हाॅस्पिटल जिले के बेबस, लाचार और गरीब तबके की संजीवनी साबित होगा। जनमानस के लिए 20 किमी की परिधि मे नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले की आवाम के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और दवाई उपलब्ध कराने की उनकी परिकल्पना हर हाल मे साकार होगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि उनके आदर्श एवं पूर्वांचल के शैक्षणिक सिरमौर स्व पिता पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी ने अपने संघर्षों के दौरान जो सपना देखा था आज पिता के उस सपने को उनके बड़े भाई डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने धरातल पर उतार कर न सिर्फ समूचे परिवार के लिए गौरव का अवसर उपलब्ध कराया है बल्कि परिवार के सदस्यों के लिए भी प्रेरणादायी प्रयास किया है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने मे कोई भी कमी नही छोड़ी जाएगी। इस दौरान टीम उदय के घोषित जिला पंचायत अध्यक्ष के दावेदार बलराम यादव, सूर्या के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, व्यापारी नेता पुष्कर चौधरी, अंकित पाल, निहाल चन्द पाण्डेय, आलोक उपाध्याय, राजकुमार यादव, शंकर यादव, राम अशीष यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।