पूर्वी प्रवासी भारतीयों का जगत जायसवाल बने मसीहा
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर:- पूर्वी प्रवासी भारतीयों का इस करोना काल में जगत जयसवाल पूर्व चेयरमैन खलीलाबाद ने लोगों के मदद के लिए पानी एवं भोजन की व्यवस्था खलीलाबाद बाईपास के निकट वैष्णो मंदिर के बगल में लगे लंगर में उन्होंने अपना योगदान दिया और उन्होंने कहा कि जितने भी लोग अपने जिले एवं पूर्वी प्रवासी भारतीय आ रहे हैं उनकी सेवा शिद्दत के साथ हो जिससे वह समझ सके कि हम इस सेवा भाव से उन लोगों के निमित्त मात्र का सेवा कर सके इसके लिए मीडिया जगत की बाबू श्रीवास्तव एवं ओपी तिवरी ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष त्रिपाठी जी एवं साहू समाज के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू सहित अन्य लोगों ने मिलकर के इस प्रवासी भारतीयों की मदद के लिए आगे खड़े हो गए हैं उन्होंने सारे समाज की सेवा के लिए कटिबद्ध है, और कल से सेवा करने के लिए आगे आ रहे है