पूर्व जिला पंचायत अध्याक्ष सन्तोष यादव पहुंचे रिलायंस होटल हुआ स्वागत
संतकबीरनगर
खलीलाबाद के अंतर्गत रिलायंस होटल पर नव वर्ष के शुभ अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव ने रिलायंस पहूचे उनका स्वागत रिलायंस होटल के मालिकबरकत अली अकरम अली ने स्वागत किया उन्होंने कहा कि रिलायंस होटल सारी सुविधाओं से लैस है कोई भी खलीलाबाद में यात्री आता है तो यह होटल नुस्खे कम से कम चार्ज के अंतर्गत यह होटल हमेशा उपलब्ध रहता है इस अवसर सभी समाजवादी के पार्टी के लोग मौजूद रहे
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :पूर्व जिला पंचायत अध्याक्ष सन्तोष यादव पहुंचे रिलायंस होटल हुआ भव्य...