प्रधान ने लगाया आरोप सिर्फ फसाने की ही साजिस सारा कार्य हुआ नियम के साथ-अब्बदुल फत्ता ,,,,प्रधान प्रतिनिधि दरियाबाद
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर:- सेमरियावां ब्लाक के गांव दरियाबाद प्रधान पति अब्दुल फत्ताह व उनके तीन सहयोगियों पर दुधारा थाना पुलिस द्वारा लिखे गए मुकदमे से आहत प्रधान पति अब्दुलफत्ताह ने सोशल मीडिया पर वायरल किये गये पत्र के जरिए एक नया खुलासा किया हैं जो उनके प्रति विरोधियों द्वारा प्रधानी चुनाव की सर गर्मी को देखते हुए की गयी साजिश का नमूना उजागर हो रहा हैं जो कही ना कहीं इस पूरी घटना में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठते जा रहे हैं।
प्रधान प्रतिनिधि अब्दुलफत्ताह
ने रविवार को सोशल मीडिया और विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल किए गए पत्र के जरिए बताया कि मेरी बीवी सायमा अब्दुलफत्ताह मौजूदा प्रधान है । जोकि मुंबई में काफी अरसे से रहती है । उनका गांव लखनऊ है मुंबई से आना जाना बराबर लगा रहता है । प्रधान हो के चार पांच साल हो चुका है। जिसमें गांव के विकास कार्यों में कोई काम अबतक रुका नहीं है। बल्कि हमने बहुत सारे काम प्राइवेट फंड से किया है। और अभी इस लॉकडाउन में हजारों लोगो की मदद किया गया है। उन्होंने बताया कि अपने जामिया इस्लामिया ट्रस्ट फाउंडेशन और मुंबई कंपनी के जरिए से। यह चीज पूरे जिला अधिकारी लोगों को मालूम है। क्योंकि हमने परमिशन डीएम साहब से लिया था 10/0 4 /2020 को और जैसे मेरा और मेरी पत्नी का बिजनेस इंटरनेशनल लेवल पर चल रहा है । तो हमारे गांव में 3 लोगों को और काम देखने के लिए दिया गया था। जिनका नाम सोहेल अहमद, बिलाल अहमद और लालचंद राव है। और जब भी हमारी जरूरत हुई किसी भी सरकारी फाइल पर और बैंक में तो हम हमेशा हाजिर होकर इस गांव की खिदमत किए हैं। जिससे आज तक गांव में कोई भी काम रुका नहीं है बल्कि तरक्की पर गया है। लेकिन कुछ विरोधी पार्टी जो प्रधानी में अर्चन डाला है काफी अर्से से और नहीं चाहते हैं कि गांव में गांव की भलाई हो । वह मेरे सगे चाचा अबुल हसन चौधरी और बाकी रिश्तेदार जिनका नाम है आफाक चौधरी,सयदा हुसैन और उन लोगों का सहयोगी संजय सिंह जो भरवलिया का रहने वाला है। आपस में यह लोग मिलकर दुधारा थाना के मौजूदा एसओ श्री प्रकाश यादव को लालच देकर कि हम अब्दुल फत्ताह और उनकी पत्नी से एक करोड़ रुपए की मांग करेंगे जो उनको प्रधानी में खर्च करने के लिए मिला था, या तो उनकी इज्जत डुबाई जाएगी , पूरे जवार में केस करके और जेल भिजवा कर जिसमें से एसओ श्री प्रकाश यादव और एसपी साहब को दस लाख रुपए देंगे । लेकिन इनको आप मुलजिम बनाइए और किसी बड़े केस 302, 308 या 376 और 420 में ताकि हम प्रधानी जीत जाए । जैसे आप लोगों को ये भी मालूम रहे कि मैंने (अब्दुल फत्ताह चौधरी )और मेरी पत्नी जो प्रधान है हम दोनों ने एसपी साहब को जानकारी दी थी बायी प्रधानी लेटर के द्वारा तो भी हमारे ऊपर यह केस हो गया है। और सबसे बड़ी दिलचस्पी की बात यह है कि यह लोगों की साजिश सबको मालूम हो गई है। लिहाजा यह सब लोग मिलकर इस केस को किसी हरिजन के नाम से दर्ज करवाया है । जिनका नाम रंगीलाल है। जैसे वह सबको मालूम है कि यह केस कलेक्ट्रेट के आर्डर से होना चाहिए था ।अगर गांव में कोई काम में या सेवा में नुक्स होता, अब मुकामी थाने के एसओ साहब श्री प्रकाश यादव ब्लैकमेलिंग और पकड़ धकड़ की कार्रवाई करने की धमकी दे रहे हैं। और कह रहे हैं कि जल्दी ₹ दस लाख रुपये लाओ वरना सब को जेल भेजवाता हूं। जमानत जप्त हो जाएगी जैसे वह भी आप सबको मालूम रहे कि मैं (अब्दुल फत्ताह चौधरी) सोहेल अहमद, बिलाल अहमद और लालचंद राव हम लोगों की समाज सेवा के अलावा गांव में और कोई पोस्ट नहीं है । इस गांव के तरक्की के लिए हम सब ने मिलकर दिलो जान से मेहनत कर के अंधेरे से उजाला मे लाया है । फिर भी हमारे सगे चाचा अबुल हसन चौधरी और उनके ससुर आफाक चौधरी और सदा हुसैन अपने सहयोगी संजय सिंह भरवलिया से मिलकर यह षड्यंत्र रचा है । और आप सब को यह भी मालूम रहे कि ऐसे प्रधानी गांव में जीता नहीं जा सकता वह भी पब्लिक को पागल बना कर और प्रधानी का ऐसा लूट क्योंकि वक्त और जमाना डिजिटल का हो गया है लेहाज़ा हमारी यह सोच है कि इसका जवाब जो भी यूपी सरकार को देना होगा हम हर वक्त जवाब देने के लिए तैयार हैं ।और हम लोग पब्लिक की सेवा करते रहेंगे जैसे मेरे बाप दादा और गांव के सभी अच्छे लोग सेवा करते आ रहे हैं ।इसीलिए हमें उम्मीद है अल्लाह ताला से और इस सरकार से कि हमारी मदद करेंगे और हमें इंसाफ दिलाएंगे ।और इस आजमाइश से निकालेंगे। आप लोगों से दरखास्त है कि हमारे लिए दुआ करें कि अल्लाह ताला हमें विरोधियों और दुश्मनों से निजात और उन्हें हिदायत दे। प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल फत्ताह ने जिला प्रशासन से मामले जांचकर न्याय की गुहार लगाई है।