ब्लूमिंग बड्स स्कुल के छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक पाकर ब्लूमिंग बड्स स्कूल को टाप किया
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर:- बुधवार को सीबीएसई 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही ब्लूमिंग बड्स स्कूल के छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम देखने के लिए विद्यालय पंहुचें वही परीक्षा परिणाम देखकर ब्लूमिंग के छात्र छात्राओं ने खुशी का इजहार किया। ब्लूमिंग बड्स स्कूल की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी प्रधानाचार्य अजय भारद्घाज ने परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को प्रथम स्थात प्राप्त करने के लिए लिए मिठाई खिलाकर बधाई दी। सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को दोपहर में घोषित किया गया जहां ब्लूमिंग बड्स स्कुल के छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक पाकर ब्लूमिंग बड्स स्कूल को टाप किया और विधालय का नाम रोशन करते हुए ब्लूमिंग का परचम लहराया।ब्लूमिंग बड्स विधालय के छात्र देव ऋषि मणि त्रिपाठी ने 95% प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रतिभा यादव 94% किया अश्वनी कसौधन 93% अनिकेत कुमार 92.6% अतुल मिश्रा 92.4% नैंसी पांडे 92.2% जानवी सिंह 91.8% सुरून फातिमा 90.2% तान्या जयसवाल 90% सादन अंसारी 90% अंक लाकर विद्यालय टाप अंक पाकर अपना परचम लहरायाऔर ब्लूमिंग बड्स परिवार का मान बढ़ाया है। सफल छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रबंध की प्रबंध निदेशिका श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने मिठाई खिलाकर छात्र छात्राओं को बधाई दी और उनको उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए। कहा की आज दिन विद्यालय परिवार छात्र छात्राओं अभिभावकों के लिए गौरव का दिन है कि ब्लूमिंग बड्स विद्यालय के बच्चों ने लगातार 10 वीं में बेहतर अंक पाकर अपना और विद्यालय का परचम लहराया है और 492 बच्चों ने सफलता हासिल किया इसके लिए सभी के प्रति उन्होने अभार व्यक्त किया।इस दौरान राजेश पाण्डेय विकास सिंह रितेष |त्रिपाठी नागेन्द्र सिंह विजय मिश्रा रवि प्रताप सिंह मौजूद रहे।*