भाई बहन के आपसी प्रेम व सहयोग का पर्व है रक्षाबंधन हर्ष उल्लास के साथ मनाएं— डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर-समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने रक्षाबंधन को विशेष रूप से भाई बहन के आपसी प्रेम व सहयोग का पर्व बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके सुख, समृद्धि व दीर्घायु की कामना करती हैं।उन्होंने कहा कि हमारी समृद्ध,सांस्कृतिक परम्पराओं से जुड़े इस पर्व का ऐतिहासिक महत्व है।सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि रक्षा बन्धन का पर्व महिलाओं के सम्मान से जुड़ा पर्व भी है।सभी से कोरोना के दृष्टिगत आवश्यक सावधानियाँ बरतते हुए रक्षाबंधन त्यौहार मनाने की अपील करते हुए उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि रक्षा बंधन जहां भाई-चारे को बढ़ाएगा, वहीं समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश व देश में शांति, सौहार्द व भाई-चारे को बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।