

मगहर कस्बे के एक युवक में कोरोना पाजिटव मिलने से प्रशासन में हडकंप,नगरवासी भयभीत
रिपोर्ट- सत्य प्रकाश
-मौके पर पहुंचे डीएम व एसपी ने मोहल्ले को सील कर कराया सेनेटाईज
-परिवार के सभी 30सदस्यों किया गया कोरेंटीन
संत कबीर नगर।कोरोना महामारी ने मगहर नगर में दस्तक दे दिया है।जिसकी चपेट में मोहल्ला शेरपुर रेहरवा निवासी एक युवक में कोरोना पाजिटव के लक्षण मिला है।जिसकी जानकारी होते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।आनन फानन में डीएम व पुलिस अधीक्षक के साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।मोहल्ले को जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं।
नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला शेरपुर रेहरवा के आन्धियारी बगिया निवासी हाफिज हकिमुल्लाह का पुत्र असदुल्लाह देवबंद में पढ़ता है।वह 27मार्च को देवबंद से बस द्वारा जिला मुख्यालय पहूंचा।जहां पर स्वास्थ विभाग की टीम ने बस में सवार सभी लोगों का थर्मल स्क्रीनिग किया गया।उसके बाद वह घर चला आया था।असदुल्लाह का सोमवार को ब्लड सैंपलिंग लेने के बाद जांच में भेजी गई।जिसकी कोरोना पाजिटव रिपोर्ट गुरुवार की सुबह मिलने पर जिले में हड़कंप मच गया।इसके साथ ही नगर के लोगों में कोरोना महामारी को लेकर दहशत और भय का माहौल बन गया है।उसके बाद आनन फानन में जिला अधिकारी रवीश कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।उसके असदुल्लाह के पिता हकिमुल्लह सहित 29 लोगों को एम्बुलेंस से क्वारन्टीं सेंटर पर ले जाया गया।उसके बाद मोहल्ले में जाने गौसिया मस्जिद रोड,विसाका सीमेंट की दुकान के बगल की गली,फैयाज बैग वाले के मकान से जाने वाली,तसलीम के घर से जाने वाली ,रईश सेठ के मकान के बगल वाली सड़क,कादिर के घर के बगल वाली,कलामुद्दीन के घर के पास बागीचे जाने वाले मार्ग तथा मगहर कटसहरा रोड को सील कर दिया गया है ।इसके बाद डीएम के निर्देश पर फायर ब्रिगेड ने पूरे मोहल्ले को सेनेटाईजिंग किया।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव,एसडीएम सदर एसपी सिंह,सीओ आनन्द कुमार पाण्डेय,डा ए के सिन्हा,ईओ वीना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।