मगहर में पीडी डूडा ने पीएम आवास योजना का जाना हाल
रिपोर्ट:- सत्य प्रकाश
संत कबीर नगर।नगर पंचायत मगहर में नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी डूडा ने सोमवार को इस स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कस्बे में बने प्रधानमंत्री आवास की प्रगति देखी।पीएम आवास योजना के लाभार्थियों ने आपनी समस्या को सुनाई। नगर कमेटी के साथ बैठक में प्रधानमंत्री आवास पर चर्चा करने के साथ ही की लाभार्थियों की दूसरी व तीसरी किस्त शीघ्र खाते में भेजने का आश्वासन दिया। जिससे बरसात में उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न आये और आवास के अधूरे कार्य को पूर्ण करा सके।
नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियो को काफी समस्याओं का सामना करना पङ रहा है।कुछ लाभार्थियो के हालात यह है कि पहली किश्त पाने के बाद अपना मकान उजाङ कर खुले आसमान ने नीचे प्लास्टिक की पन्नी तान कर रहने को मजबूर है। कई आवास बनाने के चक्कर में कर्ज में डूबे हुए है।जिसका मुल्यांकन करने के लिए सोमवार को परियोजना अधिकारी (डूडा) प्रमेन्द्र सिंह ने सोमवार नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान कस्बे में प्रधानमंत्री आवास के निर्माण की प्रगति को देखा।पीएम आवास योजना के लाभार्थियों ने अपने बीच अधिकारियों को पा कर उनमें नई ऊर्जा आ गई।उसके बाद उनसे अपनी समस्या को खोल कर अपनी आप बीती सुनाई।लाभार्थियों की समस्या को सुनने के बाद वे नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर चेयरमैन व सभासदों के समिक्षा बैठक की।बैठक में प्रत्येक वार्ड के सभासदों से आवास के बारे में फीड बैक मांगा।उसके बाद सभासदों ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों की परेशानियों से अवगत कराया। सभासदो ने जोर ऐसे लाभार्थी जो पहली किश्त पा चुके है और दूसरी किश्त के इंतजार में खुले आसमान के नीचे प्लास्टिक की पन्नी तान कर रह रहें। जो दूसरी किश्त पा चुके है आवास निर्माण में कर्जदार बन बैठे है। ऐसे में लाभार्थियों के खाते में शीघ्रता से धन भेजने की मांग की। इसके अलावा जो आवास के पात्र है। उन्हे वरीयता के आधार पर पहली किश्त भेजने की अपील की। जिससे उनके आवास का सपना साकार हो सके। पीओ डूडा प्रमेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों का मुल्यांकन किया जा रहा है। जो लाभार्थी प्रथम व दूसरी किश्त पाने के बाद संतोषजनक कार्य कर चुके है। उनके खाते में धन भेजने की तैयारी है। जिससे वह आवास के आगे का कार्य पूर्ण कर सके। इस अवसर पर विभाग के सीएलटीसी अश्विनी सिंह, डीसी आयुष प्रताप सिंह, चेयरमैन संगीता वर्मा, राजेश उर्फ गुड्डू वर्मा, सभासद मो.असअद,महेंद्र निषाद,संतोष साहिनी,मेंहदी हसन,टीएन वर्मा के अलावा संतोष गुप्ता,अहमद आलम डूडा के अवर अभियंता विशाल सिंह,हिमांशु वर्मा,संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।