माझा क्षेत्र मे अबकारी विभाग का छापा
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर:- बुद्धवार को देशव्यापी लॉक डाउन में
जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी आर पी तिवा Iरी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह मनीष कुमार सिंह,भवानी प्रताप सिंह द्वारा अपने सभी आबकारी सिपाही को साथ लेकर धनघटा तहसील के अंतर्गत मांझा क्षेत्र भोतहाँ, नारायणपुर में नदी के किनारे तथा उसपार सुबह से सघन तलाशी अभियान चलाया गया तथा उससे सटे गांवो में भी कई घरों में दबिश दिया गया।दौरान दबिश 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लगभग 2000 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया।मांझा क्षेत्र होने से किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हो सकी।आबकारी विभाग की टीम को देखकर अवैध शराब बेचने वाले भाग खड़े हुए।