संतकबीरनगर :बखीरा मेहदावल मार्ग पर श्मशान घाट से लगभग 25 मीटर आगे रोड पर जो चार पाँच मीटर सड़क विना लेपन के ही छोड दी गई है आए दिन लोग इस गड्ढे में गिर कर घायल हुआ करते हैं इसी क्रम में शुक्रवार को समाचार इंडिया न्यूज़ के संवाददाता संजय श्रीवास्तव किसी कार्य बस मेहदावल जा रहे थे उन्हीं के सामने यह घटना घटी की एक ब्यक्ति गड्ढे में गिर गया और उसे काफी चोट आई उन्होंने बाइक रोककर पहले तो घायल व्यक्ति को उठाया उसके बाद उन्होंने सड़क का वीडियो बनाकर पीडब्ल्यूडी एक्शन निगम जी को दे दिया निगम जी ने इस घटना की गंभीरता से लेते हुए तुरंत इस गड्ढे का मरम्मत करवाने के लिएजेसीबी मशीन भेज दिया और इस गड्ढे का मरम्मत करवा दिया इस तरह से उन्होंने एक सराहनीय काम किया जिनकी भूरी भूरी प्रशंसा लोग कर रहे हैं |
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :मीडिया कर्मी के शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के एक्शईन ने संज्ञान मे...