मुखलिसपुर व्यापार मंडल ने विद्युत की समस्या को लेकर सांसद को मांग पत्र सौपा
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संत कबीर नगर:- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वाधान में शनिवार को मुखलिसपुर के व्यापारियों ने विद्युत वितरण की अनियमितता एवं जर्जर तारों से निजात पाने के लिए सांसद प्रवीण निषाद से मांग किया कि पिछले 35 वर्षों से मुखलिसपुर में विद्युत तारों का फैलाव जारी है जो आज तक केवल नहीं लगाया गया इसी नाते आए दिन तार शॉर्ट होकर गिर जाता है और विद्युत गोल हो जाता है इसीलिए मुखलिसपुर के सैकड़ों व्यापारियों ने सांसद को पत्र लिखकर यह मांग किया की विद्युत तारों को बदलवा करके केबल लगवाया जाय जिसस शॉर्ट सर्किट की समस्या से निजात पाया जा सके
इस मॉग पत्र मे व्यापार मंडल मुखलिसपुर की काई के अध्यक्ष दिलीप अग्रहरी जय प्रकाश अग्रहरि मनोज अग्रहरि राजेंद्र माझी मनोज भारद्वाज राहुल विजय विनोद राजहंस सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर लिखित मांग पत्र को सांसद को सौंपा