राकेश चतुर्वेदी ने ग्रामीणों में बांटा सेनिटाइजर व मास्क
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर:- विकास खण्ड नााथनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत सड़हरा में स्व. अशरफा देवी पलक धारी सोशल बेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ब्लाक प्रमुख व एसआर इंटर नेशनल एकेडमी नाथनगर के प्रबन्ध निदेशक अजय प्रताप नरायण उर्फ राकेश चतुर्वेदी रहें। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर जहा पूरे देश मंे तीन महिने तक लाॅकडाउन घोषित रहा। वहीं सरकार ने लाॅकडाउन में ठील देते हुए सप्ताह में दो दिन लाॅकडाउन की घोषणा किया है, लेकिन हम सभी लोग आवश्यक पड़ने पर ही घर से बाहर जाय, और मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोगों ने अपील किया कि अपने घरों में रह कर कोरोना को हराये। श्री चतुर्वेदी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों मे सेनिाईजर, मास्क, साबुन का वितरण किया और लोगों से अपील की वह लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन करे भीड़ भाड़ न लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिससे इस कोरोना बीमारी से बचा जा सके। कार्यक्रम के आयोजक निहाल चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि इस बीमारी से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करें कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा। निहाल चन्द्र पाण्डेय के इस कार्य की सभी ग्रामीणों ने सराहना किया। इस अवसर पर विशाल उपाध्याय, अरूण कुमार श्रीवास्तव, भीम यादव, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय, सूर्य नरायण पाण्डेय, परमानन्द विश्वकर्मा, राजीव सिंह, महात्मा मास्टर समेत तमाम लोग मौजूद रहें।