राम मंदिर निर्माण के लिए जिला प्रचारक को डाo उदय प्रताप चतुर्वेदी के तरफ से 5 लाख 21 हजार रूपये की राशि समर्पित किया
संतकबीरनगर
मानव सेवा से लेकर ईश्वर की आराधना के प्रति सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी का समर्पण प्रेरणादायी है। श्रृद्धा और समर्पण की इसी भावना के वशीभूत गरीबों और जरूरत मंदों की लगातार मदद करने वाले जिले के युवा समाजसेवी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी भगवान श्रीराम के ऐतिहासिक मंदिर निर्माण के लिए कबीर की धरती से सबसे बडे दानी साबित हुए। उन्होंने न सिर्फ समाज के पीड़ित और शोषित वर्ग की मदद मे खुद को समर्पित किया बल्कि ईश्वर की आस्था और धर्म की रक्षा के लिए भी सबसे बडे योद्धा साबित हुए। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी गुरूवार को जिला मुख्यालय के गोला बाजार मे स्थित हनुमान मंदिर पर अपनी पत्नी सविता चतुर्वेदी के साथ पहुंचे। बजरंगबली के सानिंध्य मे मंदिर निर्माण के जिला प्रचारक को सूर्या ग्रुप की तरफ से 5 लाख 21 हजार रूपये की राशि दान मे समर्पित किया। डा उदय ने कहा कि ईश्वर के प्रति उनकी आस्था और श्रृद्धा अनमोल है। ईश्वर के सानिध्य मे ही उन्हे मानव समाज की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। ऐसे मे प्रभु के मंदिर निर्माण मे वे अपनी तरफ से छोटी सी भेंट समर्पित करके खुद को श्रीराम की सेवा, आराधना और भक्ति से जोड़ना चाहते हैं। मंदिर निर्माण के लिए आयोजित समर्पण निधि मे दान करने वाले भक्तों की प्रंशसा करते हुए डा चतुर्वेदी ने खुद को मिले इस अवसर को अपने लिए सौभाग्य बताया। जिला प्रचारक ने समर्पण निधि को कबीर की धरती पर मिल रहे अपार स्नेह और सहयोग को ऐतिहासिक बताया। डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और उनकी पत्नी सविता चतुर्वेदी ने 5 लाख 21 हजार रूपये के चेक समर्पित करते हुए आम जनमानस से भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने की अपील किया। इस अवसर पर सूर्या एकेडमी के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, सूर्या के व्यवस्थापक बलराम यादव, कथावाचक विष्णु उपाध्याय, युवा समाजसेवी दानिश खान, गोलू वर्मा , आशुतोष पांडेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।