संतकबीरनगर :राष्ट्रीय बजरंग दल जिले में संगठन को मजबूत करने में जुटा है। हिंदू हितों की रक्षा और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े लोगों को संगठन से जोड़ा जा रहा है। बेलहर ब्लॉक के गौहनिया गांव में राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने संगठन से लोगों को जोड़ने के लिए एक बैठक की और दल की विचारधारा और कार्यों से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान जिले में कार्यकारणी की घोषणा भी की गई। संगठन की ओर से दिनेश यादव को जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप यादव को बेलहर ब्लॉक का अध्यक्ष और राजू गौड़ को संगठन मंत्री बनाया गया। नए पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने और हिंदू हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल बस्ती के जिलाध्यक्ष प्रतीक सिंह ने कहा कि पूरे देश में राष्ट्रीय बजरंग दल राष्ट्रवाद और हिंदू हितों के लिए काम कर रहा है। राम मन्दिर अंदोलन में बजरंग दल ने प्रमुख भूमिका निभाई है। सांस्कृतिक और राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा के लिए बजरंग दल को संगठन के स्तर पर मजबूत करने के लिए जिले में लोगों को जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।