रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले ) जिले की कार्यकारिणी गठित जिला अध्यक्ष बने पी के सिंह
संतकबीरनगर :
रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया ( आठवले ) जनपद स्तरीय कार्यकारिणी का गठन प्रदेश अध्यक्ष मा. पवन भाई गुप्ता एवं मंडल प्रभारी बस्ती श्याम सुन्दर चौधरी द्वारा किया गया । जिलाध्यक्ष पी के सिंह को बनाया गया । सुधीर सिंह , राकेश सिंह , हरीश सिंह , जी एल वेदांती उपाध्यक्ष , दिवाकर सिंह , विकास पाण्डेय महामंत्री , पी के गौतम , बालेश्वर प्रसाद जिला संगठन मन्त्री , सुनील यादव, गोपी लाल , विजय अम्बेडकर , रणविजय सिंह जिला मन्त्री एवं डां राम किशुन आर्या को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया । इस अवसर पर पार्टी की मजबूती पर बल देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि देश मे तमाम राजनैतिक पार्टिया है जो विकास आदि के मुद्दे तो बनाती है पर सत्ता मे आते ही सारे मुद्दे भूल जाती है । देश की एकमात्र आर पी आई ऐसी पार्टी है जो मुद्दे नही बनाती है बल्कि उस पर काम करती है यह पार्टी समाज मे दबे कुचले लोगो की पार्टी है । बाबा साहब अम्बेडकर के सपनो को साकार करना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है । आगामी 2022 के चुनाव मे पी जे पी गठबंधन के साथ पार्टी भी अपना उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है । इसी क्रम मे बस्ती मंडल प्रभारी श्याम सुन्दर चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव मे हमे मजबूती के साथ लड़ना है । वही जिलाध्यक्ष पी के सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर का मिशन अधूरा रामदास आठवले करेगे पुरा।
Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले ) जिले की कार्यकारिणी गठित जिला...