लाकडाउन खुला तो शुरू हुआ हैण्डलूम उद्योग, युवाओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे सूर्या के एमडी
संतकबीरनगर। यशवन्त यादव
गरीबों, मजलूमों और पीड़ितों की मदद के लिए खुद को समर्पित करने वाले सूर्या के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी के अंदाज भी चहुमुंखी हैं। जिले के गरीबों और मजलूमों की मदद के साथ ही बेरोजगार युवाओं की हौसला अफजाई मे भी डा चतुर्वेदी का कोई सानी नही है। बुधवार को पीड़ितों की मदद करने के बाद नैनाझाला निवासी रिटायर्ड शिक्षक राम आसरे गुप्ता के स्वास्थ्य की जानकारी लेने जब डा उदय प्रताप चतुर्वेदी पहुंचे तो हैण्डलूम उद्योग को शिखर पर पहुंचाने के लिए चल रहे दर्जन भर मशीनों पर क्षेत्र के युवाओं को पसीना बहाते देख वे खुद उत्साहित हो उठे। उद्योग के संबंध मे सारी जानकारी लेने के बाद बने सामान की सप्लाई के लिए संचालित होने वाले बरदहिया बाजार के खुलने पर पसीना बहा रहे युवाओं को बधाई के साथ ही नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया। डा चतुर्वेदी ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना ही सबसे बड़ी समाज सेवा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले मे होजरी उद्योग को बढाने की आवश्यकता है। इसे सरकार तक पहुंचाने के लिए जिले के लोगों को आगे आकर इस उद्योग को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इस उद्योग के जरिए हम न सिर्फ जिले के लोगों की जरूरतें पूरी कर सकते हैं बल्कि अपने समाज के युवाओं को रोजगार देने के साथ ही जिले की सबसे महत्वपूर्ण वरदहिया बाजार को शिखर पर पहुंचा सकते हैं। इस दौरान बलराम यादव, दानिश खान, सुभाष तिवारी, यादवेश यादव उर्फ झाले प्रधान, रविन्द्र यादव, पवन कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।