लाक डाउन का कड़ाई से होगा पालन:डीएम – मगहर हाटस्पाट से हटाया गया हाटस्पाट
रिपोर्ट:- सत्य प्रकाश
संत कबीर नगर।नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला शेरपुर रेहरवा में एक युवक व उसके परिवार में कोरोना पाजिटिव के लक्षण पाए जाने से हाटस्पाट घोषित कर दिया गया था।उसके बाद नगर को चारो तरफ से सील कर दिया गया था।सभी के ठीक हो जाने के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी ने कस्बे से हाटस्पाट हटाये जाने की घोषणा कर दिया गया है।
नगर के शेरपुर रेहरवा में 25अप्रैल को एक ही परिवार के 25 सदस्यों के कोरोना संक्रमित लक्षण पाए गए।उसके बाद जिला प्रशासन ने पूरे कस्बे को हाटस्पाट रेड जोन घोषित कर दिया।हाटस्पाट होने के कारण पूरे कस्बे के सभी रास्तो को सील कर के साथ ही आवागमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था।इस के साथ ही नगर की सभी दुकानों को बन्द रखने और लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने का फरमान जारी किया गया।जिसके कारण नगर के नागरिक अपने घरों कैद हो कर रह गए।हाटस्पाट लगने से सबसे अधिक जटिल बीमारी से ग्रसित लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।इसके अलावा रमजान में मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की तैयारी करने में दिक्कत हुई।सभी कोरोना के संक्रमित मरीजों के ठीक होने और नगर में कोरोना पाजिटिव के नये मरीजों के न मिलने से जिला प्रशासन ने प्रमुख सचिव के निर्देश के क्रम मे मगहर कस्बे को हाटस्पाट से मुक्त करने का निर्णय लिया।जिसके क्रम में मंगलवार को एक माह बाद कस्बे के सभी सील रास्ते को खोलने के लिए नगर पंचायत को निर्देश दिया गया।नगर वासियों को हाटस्पाट हटाने और सील रास्तों को खोले जाने के निर्देश की जानकारी होते ही सभी के चेहरों पर खुशी के मुस्कान देखने को मिली।इस सम्बंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि कस्बे को हाटस्पाट से मुक्त कर दिया गया है।लेकिन लाक डाउन पूरी तरह से लागू रहेगा।व्यापारिक प्रतिष्ठान 10 बजे से साँय 5बजे तक खुलेंगे और शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा।