Home उत्तर प्रदेश संतकबीरनगर संतकबीरनगर :विनय कटियार ने गंगा सिंहसैंथवार के आवास पर किया औपचारिक मुलाकात...
विनय कटियार ने गंगा सिंहसैंथवार के आवास पर किया औपचारिक मुलाकात लोगों ने लगाया कयाससंतकबीरनगर :भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री विनय कटियारका राष्ट्रीय लोक दल के पूर्वांचल उपाध्यक्ष श्री गंगा सिंह सैंथवार के निवास पर गोरखपुर देवरिया जाते वक्त औपचारिक भेंट के दौरान उनके निजी आवास पर पहुंचे जहां लोगों ने उनका स्वागत किया तथा स्वयं वरिष्ठ नेता विनय कटियार द्वारा आवास पर उपस्थित लोगों से कुशल क्षेम पूछें मीडिया से रूबरू होते हुए श्री कटियार ने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल जैसे प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे मेंबताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार से पहले की सरकारों से अच्छी कानून व्यवस्था है अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है बाहर हाल मंदिर मुद्दे पर जाते हुए श्री कटियार ने कहा कि आज अवध विकास प्राधिकरण के द्वारा राम मंदिर निर्माण से संबंधित नक्शा पास कर दिया गया है और अब पूरी तरह से भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में की इसके बाद अब आपका क्या मुद्दा होगा उस पर साफ शब्दों में कटिहार जी ने कहा मथुरा और काशी, वैश्विक महामारी करो ना के बारे में चर्चा करते हुए वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस महामारी से सारे लोग परेशान हैं हमारे मंत्री भी चपेट में आ गए ऐसे में हम सभी लोगों का यह कर्तव्य बनता है कि शासन द्वारा जारी शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए जिससे इस महामारी से बचा जाए इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता गोरखपुर के उपेंद्र मणि शुक्ला तथा देवरिया में स्थित जन्मेजय सिंह के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए रवाना हुए इस अवसर पर प्रभा ग्रुप के जिला समन्वयक विजय कुमार राय, युवा नेता अजय सिंह सैंथवार रमाकांत चौधरी ग्राम प्रधान गौरा पार हेमंत तिवारी ग्राम प्रधान मनोरमा सरवन सिंह तथा सचिन सिंह सैंथवार समेत दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे,