व्यापार मण्डल लगातार कर रहा है गरीबों का मदद
-नगर के सभी व्यापारी कर रहे हैं सहयोग:विजय प्रकाश कान्दू
रिपोर्ट:- सत्य प्रकाश
संत कबीर नगर।कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश मे लॉक डॉउन तीन चरण में चल रहा है।जिसके कारण लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं।लॉक डॉउन होने के चलते गरीब कामगारों,मजदूरों का कामकाज पूरी तरह से बंद हो गया है।जिससे इन लोगो के सामने खाने पीने की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं।प्रशासन के अलावा व्यापारिक संगठन एवं समाज सेवी लोगों के द्वारा निरंतर मदद कर रहे हैं।
कोरोना कोविड 19 के बढ़ने के कारण लाकडाउन लागू हो गया है।जिसके कारण मगहर कस्बा के साथ ही आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब,मजदूरों एवं कामगारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।मजदूरों के सामने रोजी(काम) नहीं मिलने की परेशानी पैदा हो गई है।तो वहीं उनके सामने परिवार के भरण पोषण करने की विकट समस्या आ गई है ।कामगारों को काम न मिलने से रोटी के लाले पड़ गए हैं।इन मजदूरो,कामगारों और गरीबों के सामने एक जून की रोटी भी मैय्य्सर नहीं हो पा रही है।इन गरीब मजदूरों की समस्या को देखते हुए व्यापार मण्डल मगहर इकाई के अध्यक्ष विजय प्रकाश कान्द के नेतृत्व में नगर के विभिन्न व्यापारियों के सहयोग से मदद के लिए कदम बढ़ाया है।जिसमें कस्बे के साथ ही आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के भी कामगार,गरीब व मजदूरों में खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।व्यापार मण्डल के द्वारा लाकडाउन लागू होने के बाद से अब तक लगातार राशन के वितरण का क्रम चल रहा है।इस सम्बंध में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय प्रकाश कान्दू ने बताया कि नगर के व्यापारी बंधु के सहयोग से लगातार 50दिनों से गरीबों में खाद्य सामाग्री बांटी जा रही है।ताकि कोई भी गरीब का परिवार भूखे पेट न सोने पाए।उन्होनें आगे कहा कि खाद्य सामाग्री वितरण में किसी प्रकार का भेद भाव नहीं किया जा रहा है।चाहे जिस धर्म जाति का व्यक्ति हो सभी को राशन दिया जा रहा है।इस महामारी से किसी जाति विशेष अथवा धर्म को नुकसान नहीं होगा।बल्कि पूरे मानव जाति को नुकसान पहुंच रहा है।इस लिए व्यापार मण्डल के लोग मानव सेवा को मानकर सभी लोगों को राशन दिया जा रहा है।इस कार्य में पूर्व चेयरमैन अश्विनी गुप्ता,पूर्वांचल बैंक, राजेश वर्मा उर्फ नाटे,सुनील गुप्ता,राधे गुप्ता,ई अरूण कुमार गुप्ता,दुर्गा प्रसाद,जमील अहमद,विजय प्रकाश पप्पू,कुबेर गुप्ता,कुलदीप सिंह बारी, आदि का सराहनीय सहयोग मिला है।