शिक्षक को फोन पर दिया मारने की धमकी
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर:- नेहरू कृषक इंटर कॉलेज मढ़िया खलीलाबाद के प्रवक्ता धर्मदेव जी को फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मारने की धमकी दिया
कोतवाली खलीलावाद मे दिये गये तहरीर के अनुसार 2 मार्च को सायंकाल लगभग 05 बजे फोन नं० 9870967457 आया उस पर हैलो करने के बाद उसने भद्दी भददी गाली देने के बाद जान से मारने की धमकी दिया जिसकी सूचना लाँकडाउन के कारण नही दे पाये उसकी 29 मई को खलीलावाद कोतवाली मे दिये लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई ।