श्रीमद् भागवत कथा मे पहूच कर समाज सेवी अंकुर तिवारी ने कथा व्यास से लिया आर्शिवाद
*संत कबीर नगर
खलीलाबाद विकास क्षेत्र की विश्वनाथ पुर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय के प्रबंधक युवा समाजसेवी अंकुर राज तिवारी का आयोजक धीरज पांडे व उनके सहयोगियों द्वारा फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद कथा स्थल पर पहुंचकर श्री तिवारी ने भगवान का आराधना करते हुए कथा व्यास पंडित विद्याधर भारद्वाज से लिया आशीर्वाद* |