संस्था आपको समाज रत्न देकर गर्व महसूस कर रहा है- वैभव चतुर्वेदी
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संतकबीरनगर :प्रभा ग्रुप के डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी ने आज जनपद के पत्रकार अमर उजाला,दैनिक जागरण,हिन्दुस्तान,प्रभात ,स्पष्ट आवाज, के ब्यूरों प्रभारी व इलेक्ट्रानिक पत्रकार के प्रभारी मोनू वर्मा, अमित अग्रहरी,आलमगीर ,साहिल खाँन ,हेमत्त यादव ,नीरज त्रिपाठी ,ओपी त्रिपाठी ,बाबुल श्रीवास्तव, सहित जनपद के दर्जनों पत्रकार बन्धुओं को प्रभा ग्रुप के युवा डायरेक्टर ने Covid-19 आपातकाल में भी अपने कर्तव्य मार्ग पर डटे रहने और देश के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र”समाज रत्न” सम्मान”मास्क,गलब्स ,सैनेटाइजर आदि देकर सम्मानीत किया।श्री वैभव चतुर्वेदी ने पत्रकारों को दिए गये सम्मान पत्र में लिखा है संस्था आपको समाज रत्न देकर गर्व महसूस करती है। प्रभा ग्रुप द्वारा समाज रत्न दिए जाने पर जिले के पत्रकारों ,सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि ने बधाई दिया हैं।