सदर विधायक एवं दिनेश चिरानीया द्वारा सफाई कर्मीयो को वितरीत किया गया सुरक्षा कीट
रिपोर्ट:- विजय गुप्ता
संत कबीर नगर:- खलीलाबाद के गोलाबाजार स्थित चिरानिया भवन मे बृहस्पतिवार को सैकड़ो कोरोना योद्धाओं के रूप मे सफाई कर्मीयो को पीपीई किट काबितरण सदर बीजेपी विधायक जय चौबे की मौजूदगी में किया गया वही
बीजेपी नेत्री सुनीता अग्रहरि ने सफाई कर्मियों को भी पीपीई किट दिया इसी दौरान कोरोना योद्धाओं पर हुईपुष्पवर्षा किया गया और सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन का ख्याल रखा गया दिनेश चिरानिया और अरुण चिरानिया द्वारा भी सभी क रोना योद्धाओ को कीट प्रदान किया इस मौके पर नगर बीजेपी अध्यक्ष सतविंदर पाल उर्फ जज्जी,वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत अग्रहरि राजेश चिरानिया,उदित चिरानिया,संदीप चिरानिया,अमन चिरानिया,गौरव चिरानिया.आदित्य अंकुर चिरानिया,श्रेया चिरानिया, मुस्कान चिरानिया सहित अन्य लोग उपस्थि रहे ।